Feature
   

31th October 2016

पारम्परिक भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने पर बल

 
प्रदेश में भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिये 3165 चिकित्सा संस्थान
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाच्च प्राथमिकता प्रदान की है। स्वास्थ्य अधोसंरचना विकसित करने के अतिरिक्त, प्रदेश में गुणातमक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने, बेहतर अधोसंरचना, अनुसंधान सुविधाएं और स्वास्थ्य संसाधनों में पर्याप्त चिकित्सकों एवं अन्य पेरामैडिकल स्टॉफ की तैनाती के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य संसथानों को स्तरोन्नत करने साथ-साथ नये स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहें हैं। प्रदेश सरकार के सशक्त प्रयासों की बदोलत हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मानकों में देश भर में अग्रणी बन कर उभरा है।
राज्य में विशाल हर्बल संपदा मौजूद है, और प्रदेश सरकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा परीसंपतियों के समुचित दोहन के प्रति वचनवद्ध है। प्रदेश सरकार ने इन परिसंपतियों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पद उठाए हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति ने नये आयाम सथापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आर्युवेदिक अधोसंरचना विकसित करने को सर्वोच प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, क्योंकि भारतीय चिकित्सा पद्धति तथा होम्योपेथी की हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य देखभाल पणाली में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वर्तमान में प्रदेश में 31 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1113 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र 14 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 युनानी स्वास्थ्य केंद्र, 4 अमाची स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं।
वर्ष 2015-16 के दौरान राज्य सरकार ने 43,65,587 रोगियों का सामान्य चिकित्सा उपचार, 23,893 रोगियों का पंचकर्मा तथा 19,224 रोगियों का क्षारसूत्रा करवाया है। काया-चिकित्सा, आर्थो, शल्य तथा शालक्य तन्त्र विशेषज्ञों द्वारा राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों पूह, सांगला और रिकांगपिओ में बहु-उद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। गत वर्ष कुल्लू दशहरा के दौरान मडिसिन, सर्जरी, आंख, नाक व कान, प्रसूति तन्त्र, स्त्री रोग, योग, नैचरोपैथी व क्षारसूत्रा विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त, हर्बल मेडिसिनल पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
आयुर्वेद विभाग ने राज्यों में हर्बल सम्पदा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में हर्बल गार्डन सथापित किए हैं। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों में हर्बल गार्डन स्थापित किए हैं जिनमें हर्बल गार्डन जोगेंन्द्रनगर, नेरी, हमीरपुर, शिमला जिला के धुमरेरा ‘रोहडू’ व बिलासपुर जिला के जंगल तलेडा शामिल हैं। संबंधित कृषि जलवायु क्षेत्रों में पौधों की वास्तविक प्रजातियों की पहचान के दष्टिगत राज्य सरकार औषधीय पौधों को उगाने के लिए कृषि तकनीक को विकसित कर रहीं है, ताकि प्रदेश के लोगों की आय को बढाया जा सके। प्रदेश में लोगों में विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
आयुर्वेद प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने राजकीय राजीव गांधी सनात्कोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में अगले शैक्षणिक सत्र से  आयर्वेद चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा,  स्नातक की सीटों को 50 से बढाकर 60 किया गया है। इसके अतिरिक्त काया चिकित्सा, शालक्य तंत्र, शल्य तंत्र, प्रसूति तंत्र, संहिता तथा सिद्धांत, द्रव्य गुण, रोग निदान स्वास्थ्य वृता, पंचकर्म बालरोगड, रास शास्त्र में भी स्नातकोतर सीटें उपलब्ध हैं। प्रदेश सरकार ने जोगेंद्रनगर में बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम आरंभ किया है जिसमें 30 विद्यार्थीयों के अध्ययन की क्षमता है।
विभाग राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे जननी शिशु योजना, परिवार कल्याण, अनिमिया मुक्त, एड्स उनमूलन तथा पल्सपोलियो जैसे अभियानों में शामिल होकर प्रदेश के अधिकतम लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा कर रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय व दूरदराज क्षेत्रों में बहुउद्वेशीय शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के जनजातीय तथा दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुविधा के  लिए आमची स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें मौसमी तथा जीर्ण बीमारियों का  भारतीय चिकित्सा पद्धती संस्थानों से संबंधित स्वदेशी प्रणली से स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग द्वरा प्रदेश के विभिन्न आयुर्वेदिक अस्पतालों में 17 स्थानों पर पंचकर्मा विशेषज्ञ सेवाएं तथा 9 क्षारसुत्र इकाईयां स्थापित की गई हैं। आयुर्वेद विशेषज्ञ जैसे पंचकर्म क्षारसुत्र उपचारात्मक योग इत्यादी सेवाएं भी कुछ आयुर्वेदिक असपतालों में प्रदान की जा रही है। आयुर्वेदिक अस्पतालों में प्रशिक्षित पैरा-मेडिकल कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क जांच तथा उपचार शिविर आयोजित किए जा रहें है और लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने चार आमची स्वास्थ्य केंद्र, तीन युनानी स्वास्थ्य केंद्र और एक औषधी परीक्षण प्रयोगशाला मंण्डी जिला के जोगेन्द्रनगर में स्थापित की है। इसके अतिरिक्त, तीन विभागीय आयुर्वेदिक फार्मेसी आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर प्रदेश में निःशुल्क वितरित कर रही हैं। यह फार्मेसी सिरमौर जिला के माजरा, मंण्डी जिला के जोगेंद्रनगर तथा कांगडा जिला के पपरोला में स्थापित की गई हैं।   
 
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10462273

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox