News
 

   Solan9th November 2019

पटवारी पद के लिए परीक्षा 17 नवम्बर को जिला के 77 परीक्षा केंद्रों पर

 
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। केसी चमन गत दिवस यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
केसी चमन ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 12.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारांे को प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन में हेल्पलाइन दूरभाष नंबर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस हेल्पलाइन पर 14, 15 व 16 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 से सांय 5.00 बजे तक तथा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर 01792-224033 है।
केसी चमन ने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केंद्र की जानकारी 11 नवंबर, 2019 को उपायुक्त सोलन की वैबसाईट ीचेवसंदण्दपबण्पद  पर अपलोड कर दी जाएगी।
उन्हांेने कहा कि यह परीक्षा जिला के 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। लगभग 19735 उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा दिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला के अर्की उपमंडल में 23, कंडाघाट उपमंडल में 07, सोलन उपमंडल में 24 तथा नालागढ़ उपमंडल में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन तथा तथा जिला राजस्व अधिकारी सोलन को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपमंडल स्तर पर परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाएं। पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड व ड्राईविंग लाइसेंस मान्य होगा।
जिला राजस्व अधिकारी प्रोमिला धीमान सिंघल ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट      डाॅ. संजीव धीमान, जिला के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
.0.
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10561932

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox