News
 

   Solan9th November 2019

जिला परिषद वार्ड तथा ग्राम पंचायत उप चुनाव के लिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची

 
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) केसी चमन ने 17 नवंबर, 2019 को सोलन जिला के जिला परिषद वार्ड कुनिहार तथा विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर में उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान के लिए संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की है। यह सूची खंड विकास अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कंडाघाट, सोलन व कुनिहार से प्राप्त सूचना के आधार पर जारी की गई है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) द्वारा जारी सूची के अनुसार जिला परिषद वार्ड-4, कुनिहार के निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत हाटकोट के वार्ड संख्या-1 हाटकोट-1 से लेकर वार्ड संख्या-7 हाटकोट-7 के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी वार्ड की ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-1, 2 व 3 उच्चागांव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उच्चागांव, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनोल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरड काॅलोनी को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 
इसी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-5 खनोल-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंग्यार तथा वार्ड संख्या-6 नगर सिंहावा-1 के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगर सिंहावा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 
ग्राम पंचायत काहला के वार्ड संख्या-1 बधावनी, वार्ड संख्या-4 धड़ोई, वार्ड संख्या-5 काहला के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला काहला, वार्ड संख्या-2 दावंटी-1 तथा वार्ड संख्या-3 दावंटी-2 के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दावंटी को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत कनैर के वार्ड संख्या-1 सेर तथा वार्ड संख्या-2 रूगड़ा के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूगड़ा को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
सूची के अनुसार ग्राम पंचायत ममलीग के वार्ड संख्या-6 ममलीग तथा वार्ड संख्या-7 शिव शंकर गढ़ के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड संख्या-1 काशी पट्टा, वार्ड संख्या-2 सतड़ोल-1 तथा वार्ड संख्या-3 सतड़ोल-2 के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला सतड़ोल, वार्ड संख्या-4 ढबलोग के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह तथा वार्ड संख्या-5 कुम्हाली, वार्ड संख्या-6 घाट कुम्हाला एवं वार्ड संख्या-7 बांजनी के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला शारड़ाघाट को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
ग्राम पंचायत सायरी के वार्ड संख्या-1 लाडली, वार्ड संख्या-2 सुनखी तथा वार्ड संख्या-3 कोट के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत जधाणा के वार्ड संख्या-3 खजरी के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ्टू तथा वार्ड संख्या-5 भैंच के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ्टू को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड संख्या-1 टिंयूकरी, वार्ड संख्या-2 जगोटा, वार्ड संख्या-3 धनेरी के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर, वार्ड संख्या-4 प्राथा कलां और वार्ड संख्या-5 लूण हटी के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
ग्राम पंचायत बसंतपुर में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत इसी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-1 भेल के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भेल तथा वार्ड संख्या-2 बसंतपुर के मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर एवं वार्ड संख्या-3 हरथू के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसंतपुर को संवेदनशील घोषित किया गया है। 
 
.0.
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10562193

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox