Shimlaशिमला   No. 1146/2016-Pub 18th November 2016

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 का सरकारी कलैण्डर जारी किया

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां हिमाचल प्रदेश सरकार के वर्ष 2017 के सरकारी कलैण्डर का विमोचन किया। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती निशा सिंह तथा नियंत्रक डा. डी.के. गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
डा. गुप्ता ने बताया कि सामान्य तौर पर विभाग में कलैण्डर की कीमत 16 रुपये निर्धारित की गई और एजैंट तथा समस्त जिला की रैड क्रास सोसाईटी इस कलैण्डर को बाहर मार्केट में विभाग से 16 रुपये का लेकर 20 रुपये का बेच सकेंगे। 
प्रदेश सरकार के समस्त विभागों/निगमों/बोर्डों तथा स्वायत संस्थाओं को बजट तथा नकद में कलैण्डर एक दिसम्बर, 2016 से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी डायरियां भी 7-8 दिसम्बर, 2016 तक तैयार होने की संभावना है और सरकारी विभागों को चाहिए कि वह मुद्रणालय परिसर से दोनों वस्तुओं के लिए 8 दिसम्बर, 2016 के बाद ही आना शुरू करें। उन्होंने बताया कि प्रैस विभाग की मोबाईल वैन द्वारा प्रदेश व शिमला के कुछ चयनित सार्वजनिक स्थानों में कलैण्डर विक्रय की सीधी योजना है और इसका शैडयूल बाद में जारी किया जाएगा।
 
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 11959183

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox