Shimlaशिमला   342/2016-PUB 14th April 2016

मौजूदा दौर में अभिभावकों व शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ीः आचार्य देवव्रत


राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिक्षक समुदाय का आह्वान किया है कि बच्चों के मजबूत चरित्र निर्माण और मानवीय मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी जिम्मेवारी निष्ठापूर्वक और पूर्ण समर्पण की भावना से निभाएं। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण, उदारीकरण और निजीकरण के आज के युग में बच्चों के प्रति अध्यापकों की जिम्मेवारी अत्याधिक बढ़ गई है और समाज को उनसे अपेक्षा है कि वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन सफलतापूर्वक करेंगे।
राज्यपाल आज सोलन जिला के आईश्र स्कूल, परवाणु के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करना भी उतना की आवश्यक है ताकि वे देश के जिम्मेवार नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनका भविष्य संवारने में अभिभावकों व अध्यापकों की भूमिका निर्णायक है और दोनों को बच्चों में मानवीय मूल्यों के समावेश के लिए उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना चाहिए।
आचार्य देवव्रत ने समाज, विशेषकर युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके उन्मूलन के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और हम उन्हें नशे का शिकार होते नहीं देख सकते। उन्होंने नशीले द्रव्यों के सेवन के खिलाफ व्यापक स्तर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि लिंग अनुपात में गिरावट हमारे समाज के लिए चिंता का एक और बड़ा कारणा है। उन्होंने कहा कि देश को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिती जिला से सबक लेना चाहिए, जहां पिछली जनगणना के मुताबिक लिंग अनुपात सर्वाेत्तम है।
राज्यपाल ने गुणवत्तयुक्त शिक्षा के लिए आईश्र स्कूल समूह के प्रयासों की सराहना की और स्कूल प्रबन्धकों से इसे बरकरार रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि परवाणु से स्कूल परिसर तक जाने वाले सड़क मार्ग को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।
आईश्र स्कूल समूह के अध्यक्ष श्री एच.डी.एस. मल्होत्रा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा संस्थान की गतिविधियांे की जानकारी दी।
स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
परवाणु नगर परिषद् के अध्यक्ष श्री ठाकुर दास, पार्षद श्री राजेश शर्मा, निदेशक ग्रामीण फांउडेशन श्री अर्जुन जोशी, प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

            
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 12221764

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox