Shimlaशिमला   No. 692/2015-Pub 16th August 2015

मुख्यमंत्री ने की तुंगश को संस्कृत काॅलेज सरकारी नियंत्रण में लेने की घोषणा

मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत संस्कृत महाविद्यालय तुंगश को सरकारी नियंत्रण में लेने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतोग के जुगड़ में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी दो वर्षों के दौरान प्रत्येक आवासहीन को उसका अपना घर सुनिश्चित बनाना चाहती है। जिन लोगों के पास कृषि उद्देश्य के लिए भूमि नहीं है सरकार उन्हें नौतोड़ उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है। प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में आवासहीन गरीब लोगों को गृह निर्माण के लिए दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है। इन्दिरा आवास योजना तथा राजीव गांधी आवास योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाए जाने वाले उपदान को 48500 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को धनाढ्य व प्रभावशाली व्यक्तियों के रिश्तेदारों को गृह निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए चयनित नहीं करना चाहिए। मुख्य मंत्री ने कहा कि उनकी हमेशा ही यह प्राथमिकता रही है कि गरीबों को उनके अधिकार मिले और जब वे उन्हें ही भवन निर्माण के लिए भी पहले जमीन मिले। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों को अतिक्रमण की गई भूमि को स्वयं ही छोड़ देना चाहिए और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि लोगों से पुष्प उत्पादन, दुग्ध उत्पादन व सम्बन्धित गतिविधियों को अपनाने का भी आहवान् किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पाॅली हाउस निर्माण के लिए 80 प्रतिशत उपदान प्रदान कर रही है और किसानों को सूक्ष्म सिंचाई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में 154 करोड़ रुपये की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना आरम्भ की गई है जिसके अन्तर्गत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई सुविधाओं के लिए 113 करोड़ रुपये का उपदान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार बागवानों को उनकी फसल को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट उपलब्ध करवाने पर 80 प्रतिशत का उपदान प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों की सुविधा के लिए मुख्य मंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना आरम्भ की है ताकि उन्हें बीमा छत्र उपलब्ध हो सके। उन्होनें कहा कि मुख्य मंत्री आदर्श कृषि गांव योजना भी आरम्भ की गई है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों में कृषि विकास योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गिरि नदी पर कवांती में डबल लेन पुल का निर्माण तथा गिरि नदी से बनजुब्बड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धरेच से कवांती तक सड़क को पक्का करने तथा ग्राम पंचायत सतोग में पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कनांशी तथ्राा खगना मन्दिरों में सराय निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये स्वीकृत किए और पदर से कवांती के लिए सड़क निर्माण के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए। विधायक श्री अनिरूद्ध सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार रखे तथा मुख्य मंत्री का क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए आभार प्रकट किया। राजकीय उच्च विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला जुगड़ के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य मंत्री ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पांच हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व, ग्राम पंचायत सतोग के प्रधान श्री परमानन्द शर्मा ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया। खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कंवर, खण्ड विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या शर्मा, पार्षद चमयाणा वार्ड श्री नरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 11695453

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox