Cabinet Decision
   

539/2015-Pub 30th June 2015

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी और मण्डी जिले के पधर में उप-मण्डलीय पुलिस कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में खुंडियां पुलिस चैकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने, पुलिस थाना बंगाणा के अन्तर्गत जोल, पुलिस थाना देहरा के अन्तर्गत डाडासिबा, पुलिस स्टेशन चिड़गांव के अन्तर्गत जांगला और पुलिस थाना खुंडियां के अन्तर्गत मझीण में चार नई पुलिस चैकियां आरम्भ करने के साथ इनमें विभिन्न श्रेणियों में 46 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग में सीधी भर्ती द्वारा सब इंस्पैक्टरों के 20 रिक्त पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। प्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत विद्युत शुल्क में कटौती करने का निर्णय लिया गया है, जिससे और अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके तथा मुख्यमंत्री के बजट भाषण में की गई घोषणा के अनुरूप नई औद्योगिक इकाइयों को सुविधा प्रदान की जा सके। मंत्रिमण्डल ने चकौतादारों को मालिकाना हक प्रदान करने संबंधी हिमाचल प्रदेश विलेज काॅमन लैंड््स बेस्टिंग एण्ड यूटीलाईजेशन एक्ट, 1974 को संशोधित करने की स्वीकृति प्रदान की। पंजाब आम भूमि (नियमन अधिनियम) 1962 के अन्तर्गत पंचायतों द्वारा आबंटित अथवा पट्टे पर दी गई भूमि का मालिकाना हक प्रदान करने की योजना को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरान्त प्रभावी बनाया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने निर्धारित समय में विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में असफल रहने और प्रदेश सरकार को हुए राजस्व नुकसान के दृष्टिगत 1.50 मैगावाट की आनी-2 और 1.50 मैगावाट की आनी-3 जल विद्युत परियोजनाओं के आबंटन को रद्द करने का निर्णय लिया। यह परियोजनाएं वर्ष 2000 में मै. ए.बी.बी. पावर प्राईवेट लिमिटेड को आबंटित की गई थीं। बैठक में बासपा-2 और कड़छम वांगतू जल विद्युत ऊर्जा इकाइयों को जय प्रकाश पावर वैंचर्ज लिमिटेड से इसकी सहायक हिमाचल बसपा पावर कम्पनी लिमिटेड को हस्तांतरित करने की अनुमति देने और हिमाचल बासपा पावर कम्पनी लिमिटेड की सिक्योरिटी को जे.एस.डब्ल्यू. एनर्जी लिमिटेड को विक्रय करने का निर्णय लिया गया गया। मंत्रिमण्डल ने 20 परियोजनाओं के कार्य में गंभीरता न दिखाने पर इन्हें रद्द करने तथा प्रतिभूति राशि जब्त करने का निर्णय लिया। बैठक में सोलन जिले के बद्दी के संदोली में सेंट्रल इन्स्टीच्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए संस्थान के निदेशक को पट्टे के आधार पर भूमि हस्तांतरित करने तथा सिरमौर जिले के धौलाकुआं में भारतीय प्रबन्धन संस्थान स्थापित करने के लिए भू-हस्तांतरण का निर्णय भी लिया गया। मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजिनियरिंग कालेज में 60 सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बी-टैक आरम्भ करने और विभिन्न पदों के सृजन तथा उन्हें भरने का निर्णय लिया गया। शिमला जिला के ज्यूरी में राजकीय इंजिनियरिंग काॅलेज कोटला को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का संघटक कालेज बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने मोबाईल ट्रेफिक मेजिस्ट्रेट की 6 अदालतें स्थापित करने का भी निर्णय लिया, जिन्हें सिविल जज (जूनियर डिविजन) का रैंक देने के साथ ही सहायक स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2013 में सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के समाह गांव में भारी बारिश के कारण जिन 36 परिवारों के मकान ढह गए थे, उन्हें नियमों में विशेष छूट देते हुए सरकारी भूमि हस्तांतरित करने को मंजूरी प्रदान की। मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के अन्तर्गत खरीदे जाने वाले सेब के निपटान के लिए पुरानी व्यवस्था को कायम रखते हुए मंत्रिमंडल ने प्रापण केन्द्रों के नजदीक सेबों की खरीद की व्यवस्था को वापिस लेने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सहकारी समितियां नियम, 1971 के नियम 56 के उप-नियम (3) में संशोधन करते हुए पंजीयक, सहकारी समितियां से बिना पूर्व अनुमति नये कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए प्राथमिक समितियों की वित्तीय सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये और उप एवं उच्चतम समितियों के लिए यह सीमा 8000 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाएं केडर के प्रधान सचिवों के तीन पदों को स्तरोन्नत कर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाने को स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग की बन्दोबस्त शाखा में पटवारियों के 242 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के चयन एवं प्रशिक्षण को मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, प्रशिक्षित पटवारियों की उपलब्धता होने तक रिक्त पदों पर राजस्व विभाग से सेवानिवृत पटवारी/कानूनगो की अनुबंध आधार पर सेवाएं लेने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जिला के प्रत्येक पटवार सर्कल में अंशकालीन आधार पर बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के पद सृजित करने का निर्णय भी लिया। मंत्रिमंडल ने आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 रिक्त पदों को अनुबंध आधार पर भरने और आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में प्रोफेसर के तीन पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी के 71 पदों को अनुबंध आधार पर मौजूदा भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरने का निर्णय लिया। इसके अलावा बागवानी प्रसार अधिकारियों के 75 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सीनियर साईंटिफिक आॅफिसर के पद को स्तरोन्नत कर प्रिंसिपल साईंटिफिक आफिसर बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आई.टी.) के 200 पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया। इसके अलावा रूसा के राज्य परियोजना निदेशालय में विभिन्न पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने सीमित सीधी भर्ती कोटे से नियमित आधार पर लिपिकों के 35 पद भरने और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में अनुबन्ध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 70 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में शिमला के ढली स्थित विशेष रूप से अक्षम बच्चों (छात्र) के संस्थान के लिए जमा दो स्कूल में पी.ई.टी. तथा डी.पी.ई. के पद भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने विभिन्न श्रेणियों के पद सृजन के साथ कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का एक नया मण्डल सृजित करने और टांडा में नया सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमण्डल स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गृह रक्षकों से नागरिक रक्षा और अग्निशमन सेवा विभाग में लिपिकों के 10 पद भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 54 पद भरने का निर्णय लिया। ज्वालामुखी, धर्मपुर, मण्डी (ग्रामीण), सुजानपुर और शिलाई में नव सृजित उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालयों में विभिन्न श्रेणियों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमण्डल ने मनोरंजन शुल्क अधिनियम 1968 की धारा-12(3) के अन्तर्गत अप्रैल, 2015 से 10 वर्षों की अवधि के लिए जादुई और सर्कस शो को मनोरंजन कर अदायगी में छूट देने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्टस नियम 2004 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में हिमाचल प्रदेश कोर्ट शुल्क (ई-स्टैंपिंग) नियम 2015 के कार्यान्वयन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिले के क्वार में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का एक नया विश्राम गृह बनाने को स्वीकृति दी। बैठक में द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 2000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के सदस्यों जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत अत्याचार के पीडि़तों के मुआवजे, राहत व पुनर्वास अनुदान मंे बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया है। बैठक में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप असंगठित क्षेत्रों के कामगारों के पंजीकरण के लिए श्रम शक्ति पहचान अभियान के तहत असंगठित कामगारों को यू.डब्ल्यू.आई.एन. स्मार्ट काड्र्स (सामाजिक सुरक्षा कार्ड) जारी करने का निर्णय लिया गया। यह कार्ड वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित कामगारों को भी दिए जाएंगे।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10440830

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox