Cabinet Decision
   

420/2014-Pub27th June 2014

चम्बा जिले की चुराह तहसील की ग्राम पंचायत बनांतर के तुंगला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद भी सृजित किया गया।

बैठक में चम्बा जिले की चुराह तहसील की ग्राम पंचायत बनांतर के तुंगला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद भी सृजित किया गया। मंडी जिले के पंडोह तथा करकोह में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय भी लिया गया। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के दो-दो पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिले के तकलेच में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय भी लिया। बैठक में चम्बा जिला स्थित दो मेगावाट की घेरा राज्य जल विद्युत परियोजना को मै. घेरा जल विद्युत परियोजना के पक्ष में बहाल करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने पांच मेगावाट से कम क्षमता की न्यूगल, सुप, डोगर, छो, शाहतुल, कत्तन, मैला, धीरा, बलोटा, धीरा-बलोटा-प्,फराड़ी और दुकरैन जल विद्युत परियोजनाओं के स्थान/ऊंचाई में परिवर्तन की संस्तुति की ताकि इनकी क्षमता में वृद्धि की जा सके। बैठक में सतलुज जल विद्युत निगम के साथ ऊर्जा क्रय समझौते पर हस्ताक्षर करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला में टैन्योर आधार पर प्रवक्ताओं के चयन के लिए बनाई गई नीति को निरस्त करने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कैमरामैन के दो पद के सृजन की मंजूरी दी। भूरी सिंह संग्राहलय, चम्बा में संरक्षण सहायक का पद भरने की स्वीकृति दी गई। विभिन्न विभागों/बोर्डों तथा निगमों में अधीनस्थ लेखा सेवाएं (ओबी) के पदों को शामिल करने तथा भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को एसएएस की विभिन्न श्रेणियों में शामिल करने और इनकी काडर संख्या को 219 पर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने पशुपालन विभाग में अनुबंध आधार पर फार्मासिस्टों के 100 पद भरने तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में लिपिकों के स्थान पर अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायकों के 20 पद भरने को स्वीकृति दी। बैठक में धनियारा ग्राम पंचायत में पशु औषधालय सलेतर तथा ग्राम पंचायत बीड़ तुंगल में पशु औषधालय बीड़ को स्तरोन्नत करने तथा दोनों पशु औषधालयों में पशु चिकित्सक एवं परिचर का एक-एक पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरणों में 21 पदों को सृजत कर भरने का भी निर्णय लिया गया। राज्य लेखा एवं कोषागार विभाग में कंप्यूटर आपरेटरों के 40 पद सृजत कर भरने की स्वीकृति भी दी गई। आबकारी एवं कराधान विभाग में आशुटंककों के खाली पड़े 20 पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सीधी भर्ती पर लगे प्रतिबंध पर छूट देते हुए खनन रक्षक चतुर्थ श्रेणी के खाली पड़े पदों को भरने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2014-15 में अनुबंध आधार पर कृषि विस्तार अधिकारियों के 100 पद तथा वर्ष 2015-16 में कृषि विस्तार अधिकारियों के अनुबंध आधार पर 50 पद भरने का निर्णय लिया गया। इन कृषि विस्तार अधिकारियों को 8310 रुपये प्रतिमाह का समेकित निर्धारित पारिश्रमिक प्रदान किया जाएगा। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, हमीरपुर के माध्यम से तथा 50 प्रतिशत पद बैचवाईज आधार पर भरे जाएंगे। कृषि विभाग में विधि अधिकारी के पद को सहायक निदेशक (विधि) के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश वन विभाग में अनुबंध आधार पर लिपिकों एवं कनिष्ठ सहायकोें के 75 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। आबकारी एवं कराधान विभाग में 37 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। इनमें आबकारी एवं कराधान अधिकारियों के 16 पद, आबकारी निरीक्षकों के 7 पद तथा आशुलिपिकों के 7 पद शामिल हैं। प्रदेश के विभिन्न कारागारों में बंद 15 कैदियों की समय पूर्व रिहाई/दया याचिका मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। मंडी जिले के सरकाघाट में प्रतिवर्ष 40 छात्रों के प्रवेश के साथ जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान आरम्भ करने के लिए ‘स्वकार’ नर्सिंग स्कूल के पक्ष में अनिवार्यता एवं व्यवहारिकता प्रमाणपत्र/अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10441092

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox