Cabinet Decision
   

294/2014-Pub 10th June 2014

हमीरपुर में मैडिकल कालेज स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार व भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने को मंजूरी दी गई

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रीमण्डल की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा हमीरपुर में मैडिकल कालेज स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार व भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने को मंजूरी दी गई। इस मैडिकल कालेज में हर वर्ष 100 एम.बी.बी.एस की सीटें होंगी। भारत सरकार की नए कालेज स्थापित करने की योजना के तहत 189 करोड़ रुपये की लागत से यह कालेज स्थापित किया जाएगा, जिसमें से 90 प्रतिशत लागत केन्द्र द्वारा एवं 10 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस योजना के अन्तर्गत चम्बा तथा नाहन में मैडिकल कालेज स्थापित करने के लिए भारत सरकार से पहले ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रीमण्डल ने ऊना जिला के माता चिंतपूर्णी मन्दिर, कांगड़ा जिला के चामुंडा माता मन्दिर, धर्मशाला में (रेनबो स्कूल के नजदीक) दाड़ी में, शिमला के विकास नगर, रिज़ मैदान, अन्तरराज्यीय बस स्टैंड टूटीकंडी तथा लोकल बस स्टैंड और आईजीएमसी, शिमला में बिल्ट, आॅपरेट, मैनेज तथा मैंनटेन आधार पर वाटर एटीएम स्थापित करने को भी मंजूरी प्रदान की। मंत्रीमण्डल ने गृह रक्षा तथा नागरिक सुरक्षा निदेशालय में सिविल डिफैंस इन्स्ट्रक्टर, प्लाटून कमांडर, चीफ इन्स्ट्रक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक स्टोर अधिकारी, सिविल डिफैंस इन्स्ट्रक्टर, वायरलैस मकैनिक के आठ पद भरने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रीमण्डल ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (वर्ग-2 राजपत्रित) के चार रिक्त पदों को पे बैंड 10,300-34,900 गे्रड पे 5000 के साथ एचएएस परीक्षा-2012 के तहत कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10447876

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox