News
 

   Bilaspur26th July 2016

अधिकारी निर्माणाधीन कार्य को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में करें पूराः- राम लाल ठाकुर

अधिकारी निर्माणाधीन कार्य को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में करें पूराः- राम लाल ठाकुर
बिलासपुर 26 जुलाईः- राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देंश दिए कि वे जिला में पेयजल, सिंचाई तथा सड़क से सम्बंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करें ताकि लोगों को समय पर बेहतत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। वह आज स्थानीय परिधि गृह में आईपीएच तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में आईपीएच की बड़ी-2 निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में देरी होने से लोगों को पेयजल तथा सिंचाई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है तथा बरसात के दिनों में भी लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर लंबित परियोनजाओं के कार्यों को गति प्रदान करें तथा जो ठेकेदार कार्य करने में बिलंब कर रहे हैं उन्हें कार्य को निर्धाेरित अवधि में पूरा करने के लिए सख्त हिदायते दी जाएं। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग भी पुलों तथा सड़कों की मुरम्मत व रख-रखाव को सुनिश्चित बनाए तथा बरसात के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए दोनों विभाग गठित की गई अपनी टीमों को हर समय तैयार रखें ताकि आम लोगों के साथ-साथ जिला में आने वाले पर्यटकों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
     इस अवसर पर वी0के0 नेगी, एसई आईपीएच, एसडीओ  जुखाला रमन शर्मा, के0के0 शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर. के0 शर्मा, एसडीओ नम्होल दीपक सुरैहली, एसडीओ संजय शर्मा तथा राजेश कुंदी भी उपस्थित थे।        
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10424208

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox