News
 

   Bilaspur28th July 2016

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित को बढ़ावा देने के लिए 13 लाख 33 हजार रू. के बजट का प्रावधानः-डीसी

 आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित को बढ़ावा देने के लिए 13 लाख 33 हजार रू. के बजट का प्रावधानः-डीसी
बिलासपुर, 28 जुलाईः जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिलासपुर रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की बैठक आज उपायुक्त ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर की अध्यक्षता में उनके चैंबर में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिला में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित को बढ़ावा देने के उददेश्य से वर्ष 2016-17 के लिए 13 लाख 33 हजार रू. के बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें विशेष रोगी कक्ष में ए.सी. स्थापित करने, आपातकालीन रोगियों के लिए दवाईयां खरीदने पर 1 लाख रू. खर्च किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोग निदान सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में सेमी आॅटोएनलाईजर खरीदा जाएगा जिससे रोगियों को टैस्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में पंचकर्मा इकाई में रेागियों को नए गद्दे उपलब्ध करवाने के साथ-साथ   भोजन व्यवस्था प्रदान करने को लेकर भी निर्णय लिया गया। 
     उपायुक्त ने गत वर्ष के दौरान हुए व्व्यय का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि वहिरंग एंव अंतरंग विभिाग में वार्डो में रोगियो के लिए गर्मी एंव सर्द ऋतु में कूलर पंखे रैफरिजेरटर एवं हीटर वाटर कूलर, ए.सी. के प्रबन्धन पर 50,160 रू., चरापाई बिस्तर एवं कपड़ों की खरीद पर 47,144 रू., विज्ञापन एवं प्रकाशन पर 5000 रू., रोग निदान सेवाओं पर 24,980 रू., अस्पताल बायो मैडिकल वेस्ट प्रबन्धन पर 27,847 रू. के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए कुल मिलाकर 2लाख 79 हजार 560 रू. व्यय किए गए हैं।
इस अवसर पर सदर विधायक एवं सदस्य रोगी कल्याण समिति बम्बर ठाकुर ने आश्वासन दिया कि जिला में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित को सुदृढ़ करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे तथा सरकार की ओर से बजट में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी । 
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. के. एल सोनी, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा, एएमओ डा. रोहित, परियोजना अधिकारी सुभाष गौतम, डीपीओ विनय कुमार शर्मा, जेई आईपीएच लाल सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे ।
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10440397

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox