News
 

   Bilaspur26th July 2016

श्रावण अष्टमी मेले आगामी 3 से 12 अगस्त तक होंगे आयोजित

  पै्रस नोट नम्बरः45
श्रावण अष्टमी मेले आगामी 3 से 12 अगस्त तक होंगे आयोजित
बिलासपुर, 26 जुलाईः- उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में श्रावण अष्टमी मेले आगामी 3 अगस्त से 12 अगस्त, 2016 तक आयोजित किए जा रहे है । मेले के दौरान प्रबन्ध एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने आज एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर को मेला अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया है । इसी प्रकार उप मण्डलाधिकारी (ना0)सदर को सहायक मेला अधिकारी तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री नैना देवी जी को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
एक अन्य आदेश के अनुसार जिला दण्डाधिकारी ने श्रावण अष्टमी मेले के दौरान मेला प्रबन्ध एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उददेश्य से जशपाल, तहसीलदार श्री नैना देवी जी, जीत राम भारद्वाज सदर तहसीलदार, रमेश चन्द नायब तहसीलदार घुमारवीं, प्रेम लाल धीमान नायब तहसीलदार कलोल, सोहन सिंह नायब तहसीलदार नम्होल, सुन्दर लाल नायब तहसीलदार रेलवे (बिलासपुर), प्रेम सिंह भाटिया नायब तहसीलदार कार्यालय भू-अर्जन कौल डैम बिलासपुर,  प्रकाश चन्द नायब  तहसीलदार कार्यालय भू-अर्जन लोक निर्माण विभाग तथा रूप लाल नायब तहसीलदार कार्यालय अरण्यपाल वन विभाग बिलासपुर को कार्यपालक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है ।  
आदेश के अनुसार उपरोक्त सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी आगामी 2 अगस्त, 2016 को सायं 5.00 बजे मेला अधिकारी (अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी) बिलासपुर एवं सहायक मेला अधिकारी (उप मण्डल अधिकारी सदर) को श्री नैना देवी जी में रिपोर्ट करेगे तथा इन अधिकारियों की तैनाती सैक्टरों में मेला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे । 
0000
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10458481

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox