News
 

   Una22th April 2021

कायाकल्प अवार्ड में ऊना का वर्चस्व बरकरार

कायाकल्प अवार्ड में ऊना का वर्चस्व बरकरार
ऊना, 22 अप्रैल: स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग में प्रदेश के कायाकल्प अवार्ड की श्रेणी में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में जिला ऊना ने फिर से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प के अवार्ड श्रेणी-2 में सिविल अस्पताल अम्ब तथा बंगाणा ने सराहनीय पुरुस्कार प्राप्त किया तथा एक-एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की है। इसके आलावा तीसरी श्रेणी में ऊना के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- पालकवाह ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए 2 लाख रूपये का इनाम जीता जबकि जिला ऊना के अन्य 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरुडू, पंजावर, अम्लेहड़, सोहारी टकोली, अकरोट, लठियानी, बढेडा, काँगड, धर्मशाला महंता, रायपुर मैदान, बढेडा राजपूतां, चकसराए, देहलां, मरवाड़ी, बाथड़ी तथा मुबारिकपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50-50 हजार रूपये का इनाम प्राप्त हुआ। इसी के साथ ही हेल्थ एंड वेल्ल्नेस सेंटर मुबारिकपुर ने भी सराहनीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए 25,000 रूपये का इनाम प्राप्त किया है।
सीएमओं ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प कार्यक्रम चल रहा है जिसमें प्रत्येक सरकारी संस्थान का मूल्यांकन होता है। इसके तहत मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को जांचा जाता है। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा जिला के इन स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण और मूल्यांकन किया गया जिनमें इन्फेक्शन कण्ट्रोल, ओपीडी, आईपीडी स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन सेवाएं, बायो-मेडिकल बेस्ट इत्यादि में बेहतर आँका गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवार्ड में मिलने वाली राशि को मरीजों तथा स्टाफ को मिलने वाली सुविधाओं पर खर्च किया जाता है।
-0-
 
 
 

 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10304404

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox