News
 

   Hamirpur22th April 2021

31 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर 22 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 31 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
    आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत साहनवीं के वार्ड नंबर-4 गांव बुमना, ग्राम पंचायत अघार के वार्ड नंबर-1 गांव कोठी, ग्राम पंचायत अमरोह के वार्ड नंबर-5 गांव बढियाणा, ग्राम पंचायत गसोता के वार्ड नंबर-5 गांव कंगरू, ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर-4 गांव संगरोह कलां, ग्राम पंचायत धलोट के वार्ड नंबर-6 गांव कल्लर दतियाला, ग्राम पंचायत बराड़ा के वार्ड नंबर-2 गांव बराड़ा, ग्राम पंचायत दड़ूही के विकासनगर की हिमुडा कालोनी तथा इसी पंचायत के गांव मटाहनी में एक-एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
 ग्राम पंचायत पुरली के वार्ड नंबर-5 गांव भराईयां दी धार, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर-1 गांव डुग्घा खुर्द और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर-1 गांव कोहीं के 2-2 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।  ग्राम पंचायत स्वाहल के वार्ड नंबर-2 गांव सेर में एक मकान, इसी पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव स्वाहल तथा वार्ड नंबर-5 गांव उसली में दो-दो मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
  नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर, वार्ड नंबर-4, वार्ड नंबर-7, वार्ड नंबर-10 और वार्ड नंबर-11 लालड़ी में दो-दो मकानों तथा रामनगर में एक मकान में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां लगाई गई हैं।
-0-

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10419273

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox