News
 

   Chamba4th February 2021

यातायात नियमों की हर व्यक्ति को होनी चाहिए जानकारी- एसडीएम

यातायात नियमों की हर व्यक्ति को होनी चाहिए जानकारी- एसडीएम
 
बाइक रैली व जागरूकता शिविर के माध्यम से भरमौर में जागरूक किए लोग
 
चम्बा(भरमौर),3 फरवरी- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज उपमंडलीय मुख्यालय भरमौर में परिवहन विभाग चम्बा द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम मनीष सोनी ने लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों और मोटर वाहन अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानियां जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही परिवार को जिदंगी भर का दर्द दे सकती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आप लोग सड़क पर तैनात पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों से तो भिड़ सकते हैं, लेकिन यमराज से लड़ाई करना संभव नहीं है। इसलिए चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमों की जानकारी आवश्यक है। वाहन चलाते समय फोन पर बिलकुल बात न करें। वाहन के दस्तावेज पूर्ण रखें और वाहन को निर्धारित गति सीमा पर ही चलाएं। सावधानियां हटी तो दुर्घटना घट सकती है। इसलिए यातायात नियमों की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए। 
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान खो देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान हर वर्ष चलाया जाता है। इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। यह अभियान आगामी 17 फरवरी तक जारी रहेगा। जागरूकता शिविर के उपरांत बाइक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसे एसडीएम मनीष सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-------
 
 
 
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10452658

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox