News
 

   Una27th January 2021

वाहन पासिंग के दौरान चालकों को किया जागरुक

वाहन पासिंग के दौरान चालकों को किया जागरुक  
  ऊना 27 जनवरी: सड़क सुरक्षा एवं निरीक्षण मासिक अभियान के तहत आज आरटीओ रमेश चन्द कटोच की अगुवाई में गगरेट आरटीओ बैरियर तथा वाहन पासिंग एवं ड्राइविंग टैस्ट के दौरान गगरेट व पुलिस लाइन झलेड़ा में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरुक किया गया।
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट के महत्व, लापरवाही के साथ मुड़ना, मोटर वाहन नियमों का उलंघन करने पर कानूनी कार्यवाही व जुर्माने के प्रावधान, दूसरों की सुरक्षा बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा एसडीएम विनय मोदी व एमवीआई अजय कुमार द्वारा विशेषकर व्यवसायिक वाहनों तथा यात्री वाहनों के चालकों को वाहन की फिटनेस बारे सभी अत्यावश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का आहवान किया।
गणतंत्र दिवस पर गुड समारितन पर झांकी व स्किट प्रदर्शित
आरटीओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भी यातायात नियमों सम्बन्धी प्रदर्शनी के अलावा गुड समारितन पर पर झांकी तथा स्किट का भी प्रदर्शन करके लोगों को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की निःसंकोच सहायता करने का संदेश प्रसारित किया गया, जिसका कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर एआरटीओ सचिन चैधरी व राजेश कौशल भी उपस्थित रहे।  
--0--

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10304266

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox