News
 

   Kangra7th January 2021

जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए कुल 20684 उम्मीदवार मैदान में

संख्याः 01/2021- 
जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए कुल 20684 उम्मीदवार मैदान में
धर्मशाला, 7 जनवरी- उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अपने नाम वापिस लेने के उपरांत अब ज़िला में कुल 20684 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ज़िला में कुल 23425 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे जिनमें से 1833 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए जबकि 908 सदस्य निर्विरोध चुने गए जिनमें पंचायत समिति के 4, प्रधान के 2 तथा 4 उप प्रधान और 898 वार्ड सदस्य शामिल हैं।
  उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद के 28 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 97 उम्मीदवार, प्रधान के 239 और उप प्रधान 257 तथा वार्ड सदस्यों के 576 उम्मीदवार चुनाव में हैं। विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद के 18 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 114 उम्मीदवार, प्रधान के 213 और उप प्रधान 257 तथा वार्ड सदस्यों के 621 उम्मीदवार चुनाव में हैं। विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद के 27 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 132 उम्मीदवार, प्रधान के 253 और उप प्रधान 288 तथा वार्ड सदस्यों के 853 उम्मीदवार चुनाव में हैं।
  उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 105 उम्मीदवार, प्रधान के 230 और उप प्रधान 273 तथा वार्ड सदस्यों के 542 उम्मीदवार चुनाव में हैं। विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद के 23 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 135 उम्मीदवार, प्रधान के 230 और उप प्रधान 286 तथा वार्ड सदस्यों के 783 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद के 16 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 115 उम्मीदवार, प्रधान के 233 और उप प्रधान 287 तथा वार्ड सदस्यों के 631 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 77 उम्मीदवार, प्रधान के 196 और उप प्रधान 202 तथा वार्ड सदस्यों के 463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड रैत में जिला परिषद के 34 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 148 उम्मीदवार, प्रधान के 305 और उप प्रधान 375 तथा वार्ड सदस्यों के 916 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड सुलह में जिला परिषद के 9 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127 उम्मीदवार, प्रधान के 306 और उप प्रधान 352 तथा वार्ड सदस्यों के 759 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद के 15 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 81 उम्मीदवार, प्रधान के 137 और उप प्रधान 157 तथा वार्ड सदस्यों के 425 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
  उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद के 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 122 उम्मीदवार, प्रधान के 248 और उप प्रधान 284 तथा वार्ड सदस्यों के 728 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।  विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद के 28 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 146 उम्मीदवार, प्रधान के 285 और उप प्रधान 332 तथा वार्ड सदस्यों के 816 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड परागपुर में जिला परिषद के 27 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127 उम्मीदवार, प्रधान के 311 और उप प्रधान 372 तथा वार्ड सदस्यों के 884 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड देहरा में जिला परिषद के 22 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 142 उम्मीदवार, प्रधान के 358 और उप प्रधान 433 तथा वार्ड सदस्यों के 935 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकास खंड भवारना में जिला परिषद के 12 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 86 उम्मीदवार, प्रधान के 181 और उप प्रधान 216 तथा वार्ड सदस्यों के 592 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।                         
-0-
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10445087

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox