News
 

   27Sirmaur21th May 2020

आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर सहायक आयुक्त ने दिलाई शपथ

आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर सहायक आयुक्त ने दिलाई शपथ
नाहन 21 मई - पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर आज उपायुक्त कार्यालय नाहन के प्रांगण में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का मुख्य मकसद युवाओं को आतकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शान्ति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं मे देश भक्ति जगाना और मानवीय जीवन मूल्यों को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करना है।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10420690

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox