News
 

   Una20th February 2020

अति कुपोषित बच्चों का बसदेहड़ा में जांचा स्वास्थ्य

अति कुपोषित बच्चों का बसदेहड़ा में जांचा स्वास्थ्य
ऊना (20 फरवरी)- पोषण अभियान के तहत आज महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा में अति कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. उदय ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप दयाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के अभिभावकों को उनके खानपान तथा साफ-सफाई बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
दयाल ने कहा कि पोषण अभियान की शुरूआत मार्च 2018 में राजस्थान के झुंझुनू से हुई थी। इस अभियान का उद्देश्य, गर्भवती महिलाओं, माताओं व बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त इसका लक्ष्य बच्चों, महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के प्रति जागरूक करना भी है। यह महिला व बाल विकास मंत्रालय का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। 
इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक कमलेश राणा, सुरेंद्र पाल, आशा देवी, नरेश देवी, मीनू बाला, जिला प्रोग्राम असिस्टेंट किरण राणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह भी उपस्थित रहे। 
-00-

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10416959

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox