News
 

   Hamirpur18th February 2020

हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यदल समिति ने अनुमोदित किए 80 नए उद्योग, सवा चार करोड़ रुपए का कुल निवेश प्रस्तावित

हमीरपुर, 17 फरवरी। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की एक बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई

बैठक में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत  कुल 46 आवेदन रखे गये थे, जिनमें 14 जिला उद्योग विभाग, 03 खादी बोर्ड एवं 29 खादी ग्रामोद्योग आयोग से समिति के समक्ष रखे गये थे। जिला स्तरीय समिति द्वारा अध्ययन करने के बाद 45 आवेदनों काअनुमोदन किया गया।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 36 आवेदन रखे गये थे, जिनमें समिति द्वारा अध्ययन करने के बाद 35 आवेदनों का अनुमोदन किया गया। इन सभी उद्योगों में लगभग 4.25  करोड़ रुपए का कुल निवेश प्रस्तावित है एवं लगभग 450 लोगों को रोज़गार उपलब्ध होगा

इन उद्योगों के लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ 30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए बैंकों को भेजा जाएगा। उपायुक्त ने जिला के बैंकों को निर्देश दिए कि बैंक इस योजना के तहत आने वाले आवेदनों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण दें

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए 18 से 45 वर्ष के हिमाचली युवक एवं युवती पात्र हैं तथा किसी भी विनिर्माण क्षेत्र या अधिसूचित सेवा क्षेत्र में अपना उद्योग लगा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कुल 60 लाख रुपए तक के निवेश पर 40 लाख रुपए के उपकरण पर 25 से 30 प्रतिशत (महिलाओं के लिएका अनुदान उपलब्ध है। उत्पादन में आने के बाद 40 लाख रुपए तक के ऋण पर प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी उद्योग को दिया जाएगा अगर उद्यमी उद्योग लगाने के लिए निजी भूमि खरीदता है तो उस पर स्टाम्प ड्यूटी प्रतिशत ही लगेगी औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध ज़मीन भी वर्तमान दर के 50 प्रतिशत पर दी जाएगी।

योजना में आवेदन करने के लिए प्रार्थी को उद्योग विभाग की वेबसाइट www.emerginghimachal.hp.gov.in पर उपलब्ध मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आवेदन पत्र ऑनलाइन भर करआधार कार्डबोनाफाईड हिमाचली एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर में महाप्रबंधक या परियोजना प्रबंधक या खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रसार अधिकारी (उद्योग) से मिल सकता है

बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री विजय चौधरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जी.सी. भट्टीउद्योग  विभाग के परियोजना प्रबन्धक श्री गुरु लाल नेगी, प्रसार अधिकारी (उद्योग) श्री परवेश कुमार कपूर, खादी बोर्ड के विकास अधिकारी श्री रविकान्त ठाकुर, खादी ग्रामोद्योग आयोग से संयोजक श्री राज कश्यप आदि उपस्थित थे।

 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10453242

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox