News
 

   Hamirpur15th February 2020

उपायुक्त की अध्यक्षता में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर, 15 फरवरी। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज यहां हमीर होटल में स्थानीय उद्यमियों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में जिला से संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने भाग लिया।

श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार उद्यमियों को उनके उत्पादों पर विभिन्न प्रकार से संरक्षण प्रदान करता है। इसके अंतर्गत वे अपने विशेष उत्पाद पर पेटेंट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखें और इनका पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों के उद्यमियों के लिए काफी आवश्यक होती हैं और अपने उत्पादों की विशेषता को बनाए रखते हुए इन्हें बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होती है।

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ श्री आर.पी. यादव ने पंजीकरण, कॉपी राईट, पेटेंट, ट्रेड मार्क, डिजायन इत्यादि विभिन्न विषयों पर सारगर्भित व विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में श्री शैलेष कुमार, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, श्री विजय कुमार चौधरी महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित उद्यमी उपस्थित थे।  

000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10304741

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox