News
 

   Kinnaur26th January 2020

71 वां जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस आज रिकांगपीओ

 71 वां जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस आज रिकांगपीओ के राम लीला मैदान में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि   उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली ।   इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बलए हिमाचल पुलिसए हिमाचल होम गार्डस के पुरूष व महिला बटालियनए त्वरित कार्यवाही दल व होम गार्डस बैंड द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई  ।
भव्य परेड का नेतृव्य पुलिस विभाग के उप.निरीक्षक दलीप चन्द ने किया ।  समारोह में भारी ठण्ड के बावजूद भारी संख्या में दूर दराज से आये लोगो ने जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह का आनन्द उठाया । 
      जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस के मुख्य अतिथि उपायुक्त गोपाल चन्द ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन देश व प्रदेश वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है । इस दिन हमारे देश में सवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और देश एक बडे लोकतात्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पहाडी राज्यो को विकास की नई दिशा दिखाई है । आज प्रदेश विकास का मॉडल  राज्य बन कर उभरा है । उन्होने कहा कि प्रदेश आज विश्व मानचित्र पर निवेशक प्रिय गणतब्य बनाने की ओर अग्रसर है । प्रदेश में पहली बार 07 व 08 नवम्बर को ग्लोवल इन्वेसटर मीट आयोजित की गई । जिसमें 96 हजार करोड से ज्यादा के निवेश प्रस्तावो के 703 एमण्ओण्यूण् हस्ताक्षरित किये गये ।
राज्य ने सुशासन शिक्षाए स्वास्थ्यए समाज कल्याणए कृषि .बागवानी क्षेत्र में उदारहणीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया हे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को कई पुरस्कार प्राप्त हुए है । प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किये गये जनमंचए मुख्य मन्त्री सेवा संकल्प हेल्प लाईनए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजनाए हिम केयर तथा सहारा जैसी प्रमुख योजनाओ के लागू होने से प्रदेश वासी लाभांवित हो रहे है । 
 किन्नौर जिला के विकास की चर्चा करते हुए गोपाल चन्द ने कहा कि   वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान किन्नौर जिले में विकास पर कुल 85 करोड 77 लाख रूण् व्यय किये जा रहे है । जिसमें 70 करोड 88 लाख रू0 जनजातीय उप.योजना ए 11 करोड 10 लाख रू0 सीमा क्षेत्र विकास व 3 करोड 79 लाख रू0 विशेष केन्द्रीय सहायता शामिल है । उन्होने कहा कि   जिले में लोगो की समस्याओं को उनके घर द्वार के निकट सुलझाने के लिए गत दो वर्ष के दौरान जिले में 08  जन मंच आयोजित किए गये जिनमें  990   शिकायते प्राप्त हुईं जिनमें से 933  शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है  । जिले में पिछले दो वर्षो में 12 कि0मी0 नई मोटर योग्यए 2ण्50 कि0मी0 जीप योग्य नई सडकों का निर्माण किया गया तथा  31 कि0मी0 सडक की वियरिंगए 24 कि0 मी0 सडक की मरम्मत व रखरखाव के अतिरिक्त 7 कि0 मी0 सडक की सौलिंग की गई । इस अवधि के दौरान एक पुल व 09 भवनों का निर्माण भी किया गया । जिसमें शिक्षण संस्थानए स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग के भवन शामिल है ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले में मुख्य मन्त्री राज्य स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अब तक 2071 कार्ड बनाएं गए है और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन योजना के तहत 476 कार्ड जारी किये गये है । जिले में आयुष्मान भारत प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत 4704 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है । इसी प्रकार हिमकेयर के तहत 4953 कार्ड बनाए गए है । सभी कार्ड धारको को इन योजनाओ से लाभांवित  किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि  वर्तमान में जिले में 12552ण्37 हैक्टेयर क्षेत्र को बागवानी के अन्तर्गत लाया गया  है और  वर्ष 2019.20 में  28 लाख 28 हजार 182 सेब के पेटियां  देश के विभिन्न मण्डियों में भेजी गई ।
 मुख्य अतिथि ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा पिछले दो वर्षो में जिले के 7ए500 किसानो  को तीन हजार क्विटल मटर का बीज वितरित कर 60 लाख रू0 का अनुदान प्रदान किया गया । किसानों को पोली हाउस बनाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिले में इस पर अब तक 16 लाख रू0 का अनुदान प्रदान कर विभिन्न आकार के 20 पोली हाउस का निर्माण किया गया है ।
 उन्होने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिले में गत दो वर्षो के दौरान 41ण्11 करोड रू0 स्वीकृत किये गये तथा 2169 कार्यो को पूर्ण किया गया । जिले में मुख्यमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत 58 मकानो के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है  इसके अतिरिक्त गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 98 पात्र परिवारो को गृह निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए 01 करोड 17 लाख रू0 स्वीकृत किये गये है ।
 उपायुक्त ने कहा कि जिले में पिछले दो वर्षो में 27ए160 क्विंटल गन्दमए 65ए632 क्विंटल चावलए 57ए971 क्विटंल आटाए 15ए573 क्विंटल चीनी व 18ए160 क्विंटल दाले विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओ को उपलब्ध करवाई गई ।
उन्होने कहा कि वर्तमान में किन्नौर जिले में 5648 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है तथा कि किन्नौर जिला में गृहणी सुविधा योजना के तहत 2031 गैस कनैक्शन निशुल्क प्रदान किए है और आज जिले के सभी परिवारो के पास रसोई गैस क्नैक्शन उपलब्ध है ।
       .राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्रां को लेपटॉप प्रदान करने का निर्णय लिया गया ।  किन्नौर जिले मे भी 36 मैधावी छात्रों को लेपटॉप प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें डाईटए आईण्टीण्आईण् रिकांग पिओए महादेव  खेल एवं सांस्कृतिक दल पोवारी ए शंकर  लोक सांस्कृतिक तंगलिंग ने भी भाग लिया ।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानए सांस्कृतिक दलो व मार्चपास्ट में भाग लेने वाले टुकडियो को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया ।
उप.मण्डलाधिकारी ना0 कल्पा डॉ0 मेजर अवनिन्द्र कुमारए सहायक आयुक्त.उपायुक्त किन्नौर मनीष कुमार शर्माए पुलिस उप.अधीक्षक   विपन कुमारए परियोजना अधिकारी आईण्टीण्डीण्पीण् हर्ष अमरेन्द्र सिहंए होमगार्डस कमाण्डेट सुरेश कुमारए अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उदय बौद्ध व विभिन्न विभागाध्यक्ष तथा स्थानीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियो के अतिरिक्त बडी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे । 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10455078

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox