News
 

   Mandi12th December 2019

उचित मूल्य कीदुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित

उचित मूल्य कीदुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित
27 दिसम्बर से पहलेकरें आवेदन
 
मंडी, 12 दिसम्बर:जिला मंडी के कुछ स्थानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य कीदुकानें आबंटित की जानी हैं। इसके लिए इच्छुक प्रार्थियांे से आवेदन आमंत्रित किएजा रहे हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर दस्तावेजों सहित जिला नियंत्रक खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यलय में 27 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं।   
 यह जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि विकास खण्ड बल्ह के गांवपाली (वार्ड-1), विकास खण्ड धर्मपुर के तहत गांव चौकी (वार्ड चौकी-1),विकास खण्ड गोपालपुर के गांव कुनालग (वार्ड-5), विकास खण्ड सदर के गांव बांधी(वार्ड-3), विकास खण्ड सुन्दरनगर के गांव पलाहोटा (वार्ड-4) में उचित मूल्यकी दुकानें आबंटित की जानी हैं।  
  इन क्षेत्रों में इच्छुक प्रार्थी जैसे सार्वजनिकसंस्थान, सार्वजनिक निकायों, पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं जिसमेंमहिलाएं व उनका समूह उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञप्ति व प्रबंधन के स्वामित्व हों,एकल नारी, विधवा जो अपने बच्चों का पालन पोषण  कर रही हो, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति  जो उचित मूल्य की दुकाना का कार्य ठीक प्रकार सेकरने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार सेकोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो व दुकान के आबंटन हेतु आवेदन कर सकताहै।
 अनिवार्य योग्यता वप्रमाण पत्र   
  न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। आवेदन पत्र केसाथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से सम्बन्धित दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षितबेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमितरोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता व भण्डारण क्षमतासम्बन्धी दस्तावेज, बेरोजगार होने बारे प्रमाण पत्र । उच्च शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र,बीपीएल, एससी, ओबीसी, एसटी से सम्बन्धित हो तो प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र,   यदि आवेदक उसी वार्ड का है जिसमे दुकान खोलीजानी प्रस्तावित है तो ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा/एकल नारी सेसम्बन्धित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां सलंग्न की जानी अनिवार्य हैं।
आवेदन पत्र कीउपलब्धता   
 आवेदन पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्तामामले मंडी के कार्यालय यो विभागीय वैबसाईट ीजजचरूध्ध्ंकउपेण्ीचण्दपबण्पदध्मीपउंचनतजप से प्राप्त कर सकतेहैं। इस सन्दर्भ में किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष 01905-222197 परकार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। .0. 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10457514

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox