News
 

   Mandi11th December 2019

बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ें महिलाएं: उपमा हाण्डा

बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ें महिलाएं: उपमा हाण्डा
मंडी,  11 दिसम्बर:  हिमाचल प्रदेश राज्य सहाकरी बैंक सौलीखड्ड द्वारा ग्रामीणों को नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विभिन्न बैंकिंग सुविधाआंे बारे जागरूक करने के उदेश्य से बुधवार को ग्राम पंचायत दूदर के गांव शीला किपड़ में एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिला मंडल की लगभग 30 महिलाओं ने भाग लिया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक उपमा हाण्डा ने महिलाओं का आहवान् किया कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए बैंकिंग प्रणाली से जुड़े । उन्होंने बताया कि बैंकिंग सुविधा से जुड़ी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे बैंकिंग सुविधा बारे किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी नजदीकी शाखा या सौलीखड्ड स्थित शाखा के दूरभाष नम्बर 01905-237659 से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उपमा हाण्डा ने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं डिजिटल फ्राड के प्रति सुरक्षात्मक उपायों की समुचित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, ऋण ब्याज सहित अन्य योजनाओं बारे भी विस्तार से जानकारी दी।
प्रबन्धक, इन्द्र ठाकुर ने बैंकिंग लोकपाल, के.वाई.सी., जनधन योजना, योजना, एटीएम कार्ड, हिम पैसा ऐप, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल समूह बारे जानकादी दी।
इस मौके पर महिला मंडल शीला किपड़ की प्रधान सुमन शर्मा व सचिव सावित्री देवी सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।
.0.

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10453536

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox