News
 

   Kinnaur5th December 2019

रिकांग पिओ 05 दिसम्बर 2019

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी रिकांग पिओ द्वारा आज स्वच्छता पखवाडा के दौरान लोगो को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें 17वी वाहिनी के जवानो सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया । यह रैली भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कार्यालय से आरम्भ होकर रिकांग पिओ बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां उप-मण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ0 मेजर अवनिन्द्र कुमार ने रैली को सम्बोधित किया ।
डाॅ0 मेजर अवनिन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता पखवाडा अप्रैल 2016 से आरम्भ किया गया है । जिसका उद्ेश्य भारत सरकार के मन्त्रालय, विभागो के कार्य क्षेत्र में स्वच्छता की मुद्दो पर गहनता से बल देने व लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । उन्होने कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने आप पास के परिवेश को स्वच्छ रखे । उन्होने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है कि हम सरकार द्वारा आरम्भ किये गये स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाएं । उन्होने कहा कि स्वच्छता सरकार व प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि यह हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने आप पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं । उन्होने आई0टी0बी0पी0 के जवानो की सराहना करते हुए कहाकि उनके द्वारा निकाली गई रैली से लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे ।
इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेट सुनील कुमार व प्रवीण सिहं भी उपस्थित थे ।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10414648

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox