News
 

   Chamba22th October 2019

ग्राम पंचायत डयूर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

चंबा 22 अक्टूबर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा द्वारा आज ग्राम पंचायत डयूर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर की अध्यक्षता  अत्तिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी       (।ब्श्रड) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पंकज गुप्ता ने की। श्री पंकज गुप्ता  ने शिविर में कानूनी सहायता प्राप्त करने सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा की विधिक सेवा प्राधिकरण असहाय, अपंग, औरतों, बच्चों, औद्योगिक कामगार, मानसिक अस्वस्थ, हिरासत में रखे गए लोग, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित, एचआईवी एड्स से पीड़ित, संप्रदायिक दंगे जातीय हिंसा, बाढ़, भूकंप, सूखा, जाति अत्याचार, औद्योगिक संकट, मानव दूर व्यवहार, बेगार के शिकार गरीब व्यक्तियों को जिनकी समस्त साधनों से वार्षिक आय तीन लाख से कम हो को कानूनी सहायता प्रदान करता है। 
उन्होंने बताया कि  मुकदमों  को तुरंत निपटाने के लिए प्राधिकरण राष्ट्रीय, राज्य, जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियमित लोक अदालतों का आयोजन करता है और आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी बताता है ।यदि उनके कानूनी अधिकारों का अतिक्रमण हो तो उनके समाधान के बारे में भी बताता है।
इस अवसर पर एसी डिव्लेप्मेंट व बीडीओ सलूणी श्री सौरभ जस्सल ने लोगांे को स्वच्छता तथा इससे जुडे़ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कूडा कर्कट को खुले में नहीं फैंकना चाहिय, क्योंकि इससे पर्यावरण दूषित होता है। उन्होंने प्लास्टिक आधारित कूड़ा कर्कट के सही निष्पादन के लिये भी लोगों से आग्र्रह किया। श्री सौरभ जस्सल ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही विकास का पथ प्रशस्त होता है, अगर हमारा परिवेश स्वच्छ होगा तो कार्य करने की ऊर्जा और दक्षता भी बढ़ेगी।
 इस अवसर पर एसडीएम सलूणी श्री विजय धीमान, पुलिस विभाग से प्रेम लता, अधिवक्ता श्री शारिक अली शाह व हिमाक्षी गौतम ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर  प्रधान ग्राम पंचायत डयूर श्री देश राज और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10449398

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox