News
 

   16Chamba16th October 2019

दिवाली के त्यौहार के दृष्टिगत पटाखा विक्रेताओं के अस्थाई दुकानें लगाने के स्थान चिन्हित

चंबा, 16 अक्तूबर:  जिला दंडाधिकारी चम्बा श्री विवेक भाटिया ने आज यहां बताया कि दिवाली के त्यौहार के दृष्टिगत जिला चम्बा प्रशासन द्वारा लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेताओं द्वारा अस्थाई दुकानें लगाने के लिये विभिन्न उपमंडलों में स्थान चिन्हित कर अधिसूचित किये गये हैं। उपमंडल चम्बा में पुलिस मैदान बारगाह, भरमौर में हेलीपैड मैदान भरमौर, डलहौजी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैदान डलहौजी क्लब के समीप, बनीखेत में पध्धर मैदान, चुवाड़ी में विश्राम गृह के समीप मैदान, चुराह में पुलिस थाना तीसा के समीप मैदान, सलूणी में मेला मैदान सलूणी और भलेई मैदान और पांगी में रामलीला मैदान चिन्हित किये गये हैं।
  लाईसेंस धारक पटाखा विक्रेताओं को अस्थाई शेड (दुकान) अज्वलनशील सामग्री से बनानी होगी। दो शेड के मध्य कम से कम तीन मीटर की दूरी होनी चाहिये। शेड में तेल से जलने वाले लैंप, गैस लैंप इत्यादि रखने  की पाबंदी होगी। एक कलस्टर में 50 से ज्यादा दुकानें (शेड) लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी फायरवर्कस सुरक्षित व स्पार्कपू्रफ स्थान पर रखने होंगे तथा सुरक्षा के समुचित उपायों व नियमों का पालन करना होगा। इस सम्बन्ध में सभी उपमंडलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। 
                 000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10418414

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox