News
 

   14Chamba14th October 2019

उपायुक्त चम्बा ने दिये दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी साईनबोर्ड लगाने के निर्देश

उपायुक्त चम्बा ने दिये दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी साईनबोर्ड लगाने के निर्देश

चंबा, 14 अक्तूबर:  उपायुक्त चम्बा श्री विवेक भाटिया ने लोक निर्माण विभाग व एनएच अधिकारियों को जिला में विभिन्न सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी साईनबोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में यह साईनबोर्ड उन सड़कों पर लगाये जायें, जहां बाहर से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है। उन्होंने यह निर्देश आज यहां विकास कार्यों की समीक्षा के लिये आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान दिये।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालक कई बार सड़क पर भौगोलिक स्थिति का आकलन नहीं कर पाते हैं, इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। गति सीमा का पालन करने के लिये वाहन चालकों को साईनबोर्ड के माध्यम से जानकारी देकर सड़क दुर्घटनओं को टाला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग व हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा भी दुर्घटना संभावित कुछ क्षेत्रों की पहचान की गई है। श्री विवेक भाटिया ने कहा कि प्लास्टिक का सही निष्पादन, करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा न्वामेष उपाय किये जा रहे हैं। इसके तहत जिला में ”वरटिकल गार्डन“ स्थापित करने करने की योजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में खज्जियार में वरटिकल गार्डन तैयार किया जायेगा। इसमें प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग किया जायेगा। यह संरचना न केवल प्लास्टिक का सही निष्पादन करने में सहायक होगी बल्कि क्षेत्र की आभा बढ़ाने में भी मदद करेगी। वरटिकल गार्डन में प्लास्टिक की बोतलों में पुष्प व अन्य आकर्षक पौधे लगाये जायेंगे।
बैठक में चौगान के सौन्दर्यकरण, बाजार क्षेत्र में अवैध पार्किंग, कूड़ा-कर्कट का सही निष्पादन मातृ शिशु बैठक, बच्चों का पोषण, स्पोर्टस कम्पलैक्स बनाने, पार्किंग व छात्रों के लर्निंग लेवल बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री मुकेश रेपस्वाल, एसडीएम श्री शिवम प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
                 000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10452457

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox