News
 

   Chamba4th October 2019

जनमंच के लिये अभी तक 106 आवेदन प्राप्त

चंबा, 4 अक्तूबर:  जिला चम्बा के किलाड़ में आगामी 13 अक्तूबर को आयोजित किये जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिये प्रशासन द्वारा पूर्व जनमंच कार्यक्रम समयबद्ध रूप से आयोजित किये जा रह हैं। उप मंडल अधिकारी पांगी श्री विश्रुत भारती ने बताया कि जनमंच के लिये अभी तक 106 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 
आज ग्राम पंचायत हुडान के पंचायत घर में पूर्व जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में आयुष्मान में कवर न होने वाले परिवारों के लिये हिम केयर योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष निःशुल्क ईलाज की सुविध उपलब्ध करवाई जा रही है। कार्यक्रम में लोगों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ।
5 अक्तूबर को रामलीला मैदान किलाड़ में पूर्व जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री स्पर्श शर्मा और उपमंडल स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
              000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10418931

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox