News
 

   02Chamba1st October 2019

विधानसभा उपाध्यक्ष ने ”बेटी है अनमोल“ योजना के तहत 435 को दी एफडीआर

विधानसभा उपाध्यक्ष ने ”बेटी है अनमोल“ योजना के तहत 435 को दी एफडीआर

 

 
चम्बा, 01 अक्तूबर: चम्बा के तीसा में आयोजित खंड स्तरीय पोषण दिवस की अध्यक्षता करते हुये आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हंस राज ने ”बेटी है अनमोल“ योजना के तहत 435 लाभार्थियों को 12-12 हजार रुपये के एफडीआर प्रदान किये। 
इस अवसर पर श्री हंस राज ने जिला में पोषण माह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियोें की सराहना करते हुये कहा कि जिला ने इस बहुआयामी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में भी सभी विभागों के समन्वय से दक्षतापूर्वक कार्य कर इस कार्यक्रम के लक्षित उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास किया गया। 
श्री हंस राज ने कहा कि टेक्नालोजी के माध्यम से इस कार्यक्रम में लक्षित दृष्टिकोण और मेल-जोल का प्रयास किया गया है ताकि स्टंटिंग के स्तर को घटाने, कुपोषण, अनिमिया तथा जन्म के समय बच्चों के कम वजन की समस्या सुलझाई जा सके और किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं की कुपोषण की समस्या का समग्र रूप से समाधान निकाला जा सके। 
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परिश्रम को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1800 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1100 रुपये और सहायिकाओं को 900 रुपये का प्रति माह का अतिरिक्त मानदेय दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यवेक्षकों के पद से बाल विकास परियोजना अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति करने के लिये भर्ती व पदोन्नति नियमों में 25 प्रतिशत का प्रावधान किया है ताकि पर्यवेक्षकों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सके।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले  दिन से ही प्रदेश के हित में कल्याणकारी कार्य आरंभ किये। सरकार के इस कार्यकाल के दौरान विकास की गति तेज हुई है और राज्य विकास के शिखर की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के सम्मान तथा पर्यावरण सरंक्षण के दृष्टिगत एक नई योजना ”एक बूटा, बेटी के नाम“ आरंभ की गई है। इस योजना से जहां, बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ेगा, वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। 
इस अवसर पर पंचायत समिति की अध्यक्षा श्रीमती देवकी देवी, मंडल महामंत्री श्री वीरेन्द्र ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति श्री मान सिंह, उपमंडलाधिकारी श्री हेम चंद वर्मा, सीडीपीओ श्री बीआर वर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
                 000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10422268

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox