News
 

   18Chamba18th September 2019

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया पशु औषधालय और भूमणी-धारूई सड़क का शिलान्यास

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया पशु औषधालय और भूमणी-धारूई सड़क का शिलान्यास

चम्बा, 18 सितम्बर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हंस राज ने आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत टिकरी में 15 लाख 25 हजार रुपये से निर्मित होने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास किया। उन्होंने पुखरी के समीप 18 लाख 56 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली भूमणी-धारूई सड़क का शिलान्यास भी किया। 
इस अवसर पर टिकरी में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह को हिमाचल प्रदेश में मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस क्षेत्र का संतुलित व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिये कई मतत्वकांक्षी योजनायें आरंभ की गई हैं। 
श्री हंस राज ने कहा कि टिकरी में विद्युत व पानी की समस्या के निवारण के लिये विभाग तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। 
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला चम्बा में पोषण अभियान, जन आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है। उन्होंने पोषण माह को सफल बनाने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र से सहयोग की अपील की।
श्री हंस राज ने कहा कि केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजना   आयुष्मान भारत को प्रदेश में बड़े प्रभावी ढं़ग से लागू किया जा रहा है। प्रदेश में  आयुष्मान योजना में कवर न होने वाले परिवारों के लिये ”हिमकेयर“ योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस मौके पर श्री हंस राज ने टिकरी तथा कोटी में लाभार्थियों को गृहणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी कुनैक्शन व इसके उपकरण भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चूल्हे के धुयें से निजात दिलाने और पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना वरदान सिद्ध हुई है। इस योजना को लक्ष्य से अधिक सफलता मिली है। 
        इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कोटी में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत टिकरी श्रीमती अंजना कुमारी, संगठन पदाधिकारी श्री शुभम ठाकुर, श्री रविन्द्र कुमार, श्री गोपाल, श्री दीपक शर्मा, श्री परवीन ठाकुर, डॉ0 परस राम, खंड विकास अधिकारी श्री ओम प्रकाश, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 राजेश, डॉ0 अजय चौधरी, डॉ0 मंुशी कपूर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री पी.सी. शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
                  000

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10459624

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox