News
 

   Shimla28th May 2018

पेयजल आपूर्ति

 
प्रेस विज्ञप्ति
शिमला 28 मई,
नगर निगम शिमला के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 29 मई, 2018 को कसुम्पटी व पंथाघाटी, छोटा शिमला व विकासनगर, पटियोग कंगनाधार व न्यू शिमला, खलीनी तथा इन वार्डों के साथ लगते नगर निगम सीमा के बाहर के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। कसुम्पटी व पंथाघाटी में श्री नीलमणी नोडल आॅफिसर होंगे, जिनका मोबाईल नंबर 9459583898 है। यहां की मैन श्री संदीप मोबाईल नंबर 7018453517 , श्री गोपाल मो. 8988353493, श्री भोपाल मो. 8219435077 और नाथू राम मो. 98164-63562 हैं। यहां प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 
छोटा शिमला और विकास नगर में नोडल आॅफिसर श्री प्रेम ठाकुर मोबाईल नंबर 94180-90790 होंगे। यहां की मैन श्री संतराम मो. 94182-76306, दुनीचंद मो. 97365-79936 और रमेश मो. 94592-79244 हैं। यहां 4 पीएम से 9 पीएम तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 
पटियोग कंगनाधार और न्यू शिमला में नोडल आॅफिसर श्री प्रदीप गुप्ता मोबाईल नंबर 94188-00499 हैं। यहां कीमैन श्री इंद्र 94182-86706, श्री भगत राम 94595-40538, श्री वीरेंद्र मो. 94181-50047, श्री जगमोहन मो. 94187-59659 और श्री प्रेम मो. 94595-80592 हैं। इस वार्ड में प्रातः सात बजे से 12 बजे दोपहर तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 
खलीनी वार्ड में नोडल आॅफिसर श्री संजीव गुप्ता मोबाईल नंबर 94184-86558 हैं। यहां श्री बाबु राम मो. 88945-26984 और श्री सूरत राम 94592-18476 कीमैन हैं। यहां 4 पीएम से 9 पीएम तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 
उपरोक्त वार्डों के साथ लगते नगर निगम शिमला सीमा के बाहर के क्षेत्रों में प्रातः7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 
.0.
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10453599

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox