News
 

   9236th October 2016

साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में खोले 30 स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय व 25 नए पशु औषधालयः

ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशु पालन मंत्री श्री अनिल शर्मा ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के मझवाड़ में स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया । इस पशु चिकित्सालय के खुलने से मझवाड़, कोटमोर्स व दुदर पंचायत के हजारों पशुपालकों को सुविधा प्राप्त हुई है ।  इसके उपरांत उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की रीढ़ माने जाने वाले पशु पालन क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प है । पशु पालकों को सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर तक पशु औषधालय खोले जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 30 स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय खोले गए, जिनमें से पांच मंडी सदर में खुले हैं ।  इसी तरह प्रदेश में 25 नए पशु औषधालय भी इस अवधि में स्थापित किए गए ।
उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है ।  उन्होंने कहा कि दुग्ध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित कर ग्रामीणों को घर-द्वार पर ही सुविधा प्रदान की गयी है । इसके अतिरक्त दूध विधायन व दुग्ध अभिशीतन केंद्र भी आवश्यकतानुसार खोले जा रहे हैं और इसके लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में गाय की साहीवाल नस्ल विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए की योजना स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी है । 
उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं और इस वर्ष इसके लिए 345 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों के 40 पद भरने का निर्णय लिया है । इसके अतिरिक्त पूर्व सरकार के समय मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत पंचायतों के माध्यम से रखे गए वैटरनरी फार्मासिस्टों के लिए भी नीति बनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इससे लगभग 1250 फार्मासिस्टों को लाभ होगा ।
श्री अनिल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और इसमें मनरेगा की अहम भूमिका है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत 103 फीसदी उपलब्धियां प्राप्त की गयी हैं । उन्होंने कहा कि गांवों में जंगली जानवरों से खेतों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरंभ की गयी है जिसमें बाड़बंदी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त बेसहारा पशुओं से मुक्त पंचायतों को पंचायत पशुधन पुरस्कार योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
छात्रों को संबोधित करते हुए श्री अनिल शर्मा ने कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित कर रही है । उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया और अन्य छात्रों का आह्वान किया कि वे भी कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ।
क्षेत्रीय विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गत साढ़े तीन साल के कार्यकाल में यहां विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं ।  मंडी शहर के लिए 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ऊहल नदी से लगभग 83 करोड़ रुपए की पेयजल योजना निर्माणाधीन है । सदर क्षेत्र के कोटली में महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं जिससे युवाओं को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त हुई है। धुआंदेवी से मंडी के लिए नई बस सेवा आरंभ की गयी है, जिससे स्थानीय जनता व विशेषकर स्कूली बच्चों को सुविधा मिली है । उन्होंने कहा कि धार व मझवाड़ पंचायत में पंचायत घर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होते ही धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि स्थानीय पाठशाला के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए करीब एक करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं और इसमें विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षाओं के लिए कक्ष का भी प्रावधान किया जाएगा ।
उन्होंने इस अवसर पर स्कूल की चार दिवारी के लिए डेढ़ लाख रुपए, मंच निर्माण के लिए एक लाख रुपए तथा मझवाड़ में पीपल टयाले के निर्माण के लिए 50 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपए तथा एकल गायन करने पर स्थानीय स्कूल की छात्रा भारती को दो हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।  उन्होंने मझवाड़ से बिंद्रावणी के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत सड़क निर्माण का भी आश्वासन दिया और कहा कि इसमें बनौट गांव को भी जोड़ा जाएगा ।
इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान श्री हरीशचंद्र व मंडी सदर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धर्मपाल ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री आश्रय शर्मा,जिला कांग्रेस के महासचिव श्री रवि सिंह ठाकुर व श्रीमती गीता मेहत्ता,पंचायत समिति सदस्य श्री मंडी सदर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती आशा वर्मा,सदर कांग्रेस सचिव श्री कुलदीप कुमार, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा. स्वदेश कुमार चैधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 7244049

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox