News
 

   20th September 2022

जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 27 सितंबर को तृषा बीएड कॉलेज जोल सप्पड़ में प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 23 तक करें पंजीकरण विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी राशि

हमीरपुर 20 सितम्बर - जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र दीपमाला ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 27 सितंबर मंगलवार को तृषा बीएड कॉलेज जोल सप्पड़ नजदीक मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचार को मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 6 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें युवा कलाकार चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा संवाद कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  
         उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवा हमीरपुर जिले के मूल निवासी और उनकी आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर होगी। पंजीकरण फार्म ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र बचत भवन नजदीकी डीसी ऑफिस या दूरभाष संख्या 01972-222271, 9805433902, 8580456082 पर संपर्क कर सकते हैं।
        उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी जो इस प्रकार है। युवा कार्यक्रम चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता की समयावधि 1 घंटे की होगी इसमें प्रथम पुरस्कार 1 हजार रूपए और द्धितीय पुरस्कार 750 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपए प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता की समयावधि 1 घंटे की होगी इसमें प्रथम पुरस्कार 1 हजार रूपए और द्धितीय पुरस्कार 750 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपए , फोटोग्राफी प्रतियोगिता  की समयावधि 2 घंटे की होगी इसमें प्रथम पुरस्कार 1 हजार रूपए और द्धितीय पुरस्कार 750 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपए , भाषण प्रतियोगिता की समयावधि अधिकतम 7 मिनट की होगी इसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपए और द्धितीय पुरस्कार 2 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 1 हजार रूपए , सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की समयावधि 10 से 12 मिनट की होगी इसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपए और द्धितीय पुरस्कार 2500 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 1250 रूपए  तथा युवा संवाद कार्यक्रम में समयावधि 3 से 5 मिनट रहेगी और चार चुनिंदा प्रतिभागियों को 1500 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
-0-

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 11968228

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox