Shimlaशिमला   No. 1507/2018-PUB 7th December 2018

मुख्यमंत्री ने मण्डी में प्रस्तावित हवाई अड्डे का किया हवाई सर्वेक्षण

 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सहित आज मण्डी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण स्थल के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने से पूर्व टीम ने हवाई जहाज उतारने की संभावना तथा रास्ते में आने वाली संभावित बाधाओं का विश्लेषण किया। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्रालय को प्रस्तुत की जाएगी। यह परियोजना न केवल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश, जनजातीय जिलों लाहौल-स्पिति तथा किन्नौर से चीन के साथ सीमाओं को सांझा करता है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुण्डू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रतिनिधि सुभाष तथा रोहित सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 
 
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 10450666

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox